समाज जागरण दीपक सरकार
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलसम पंचायत में वज्रपात की घटना में एक पशुपालक गंगा सिंह की भैंस की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जानकारी देते हुए पीड़ित पशुपालक ने बताया कि देर शाम रविवार को आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई है। साथ ही पीड़ित पशुपालक ने बताया कि भैंस घर के बगल में इधर-उधर घूम रही थी, तभी एकाएक बिजली चमकने साथ बारिश होने लगी इसी दौरान भैंस के बगल में वज्रपात की घटना हुई और भैंस की मौत हो गई है। वही पीड़ित पशु पालक ने प्रशासन से मुआवजा गुहार लगाई है ताकि उनके नुकसान को भरपाई हो सके। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे संजय सिंह, अवध सिंह, धर्मदेव सिंह और छतरपुर प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।
