पांच दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ को ले आज कुटमु में निकला भव्य कलश शोभायात्रा,सैकड़ो श्रद्धालुओं हुये शामिल

समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर

पलामू (झारखंड) 28 फरवरी 2023 :- कुटमु गांव में पांच दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया.कलश शोभा यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से हुआ.जो क्षेत्र भ्रमण कर कलश यात्रा नदी तट पहुंचा.जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर शोभायात्रा वापस यज्ञशाला पहुंचा.और वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच कलश की स्थापना हुई.इस कलश शोभायात्रा में कुटमु के अलावा कई अन्य गांव के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुये.देवी माँ के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया.पञ्चाङ्ग पूजन के साथ आज से पांच दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ शुरू हुआ.इस यज्ञ का आयोजन क्षेत्र के प्रतिष्ठित व जाने-माने आचार्य पंडित श्री मिथिलेश पाण्डेय जी के द्वारा कराया जा रहा हैं.आचार्य पंडित मिथलेश पांडेय ने बताया कि बुधवार को जलाधिवास एवं अन्नाधिवास,गुरुवार को पुष्पाधिवास एवं मधुराधिवास,शुक्रवार को शय्याधिवास,नगरभ्रमण एवं देवी जी की प्रतिष्ठा की जाएगी.वहीं शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति,भंडारा एवं ब्राह्मण भोजन और संत महात्माओं की विदाई के साथ महायज्ञ कार्यक्रम का सम्पन्न कराया जायेगा.महायज्ञ प्रमुख यजमान विजय चन्द्रवंशी,रामनाथ साहू,संजय साहू,अजय गुप्ता एवं मनोज कुमार साहू नें प्रधान कलश उठाया.कलश शोभा यात्रा में कुटमु सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुये.