गुरु नानक देव के उपदेशों को अगर मनुष्य आत्मसात कर ले तो निश्चय ही उसके जीवन में नित्य प्रकाश पर्व होता रहेगा- डाo सानंद सिंह

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज बहुत ही धूमधाम से सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह, प्रबंध निदेशिका डॉक्टर प्रीति सिंह तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने गुरु नानक देव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने बच्चों को गुरु नानक देव के द्वारा दिए गए उपदेशों से अवगत कराते हुए कहा कि गुरु नानक जी का पूरा जीवन समाज को नई दिशा तथा दुनिया के कोने-कोने को आलोकित करने के पुनीत कार्य में बीता।

गुरु नानक देव जी ने दुनिया को बताया कि भगवान एक हैं जिसे ओंकार का नाम दिया। गुरु नानक देव के द्वारा दिए गए उपदेशों को अगर मनुष्य आत्मसात कर ले तो निश्चय ही उसके जीवन में नित्य प्रकाश पर्व होता रहेगा । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डॉ प्रीति सिंह ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें नित्य गुरु नानक देव के आदर्शों पर चलना चाहिए ।वह अपने उपदेश में सामाजिक समानता, महिलाओं का आदर ,गरीब और असहाय लोगों की सहायता इत्यादि को लोगों के बीच बताया करते थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य का सबसे पहला गुण है कि वह अपने आसपास या समाज में हमेशा दूसरों का या असहाय लोगों का सहायता करने के लिए तत्पर रहे ।यह गुण जिसके अंदर आ गया वह उसके अंदर भी गुरु नानक देव जैसी प्रतिभा और ज्ञान का प्रकाश महसूस होने लगेगा। हिंदी अध्यापक विशेश्वर तिवारी ने बहुत ही मनोहर गीत प्रस्तुत की । उस गीत के माध्यम से उन्होंने मनुष्य के अंतर मन को जागृत करने के लिए व ईश्वर की प्राप्ति करने के लिए पांच विकारों को दूर करने की बात की। तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने गुरु नानक जयंती के महत्व को बताते हुए कहा कि यह प्रकाश का पर्व है इसमें हर व्यक्ति अपने अंतर्मन की ऊर्जा को उसे शक्ति के साथ जोड़ सकता है। जिस शक्ति से इस सृष्टि की रचना हुई है। गुरु नानक देव जी ने हमेशा लोगों को करुणा, सद्भाव और सत्य की शिक्षाएं प्रदान किया। आज दुनिया के हर वर्ग के लोगों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है। तथा साथ ही उन्होंने भृगु नगरी बलिया जहां पर कार्तिक मास का बहुत ही भव्य ददरी मेले का आयोजन होता है इसकी विशेषताओं को भी बताया। और अंत में उन्होंने देव दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष और उत्साह का दिन है जो हमें अपने जीवन के उस प्रकाश से जुड़ता है जिससे हमारे जीवन में अनेक खुशियों का आगमन हो। उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित सिंह ,एग्जाम हेड अवनीश राय ,सीसीए हेड श्रेया सिंह आदि सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply