पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के रोमी पंचायत निवासी पीरु प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रोमी गांव से निकलकर अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। हाल ही में अविनाश ने अपने पहले कार्यालय का शुभारंभ भी किया है।
खास बात यह है कि अविनाश ने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर झारखंड में ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि अब भी ग्रामीण और छोटे शहरों के व्यापारी टैक्स, जीएसटी और अकाउंटिंग से जुड़ी जटिलताओं से जूझ रहे हैं। पेशेवर मार्गदर्शन के अभाव में कई बार उनका व्यवसाय सही दिशा नहीं ले पाता।
अविनाश का उद्देश्य है कि वे स्थानीय व्यवसायियों को सही आर्थिक सलाह देकर उनके व्यापार को सशक्त बनाएं और व्यापार जगत तथा सरकार के बीच एक मजबूत समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यदि गांव और छोटे शहरों के युवा अपने क्षेत्र में रहकर काम करें, तो स्थानीय विकास को नई गति मिल सकती है।




