अवैध पशु तस्कर करते 5 पिकप वैन सहित 38 प्रतिबंधित पशु जप्त

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 5 बोलेरो पिकप वैन में लदे 38 गाय व बछड़े को जप्त कर लिया गया। शुक्रवार की देर रात को राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर दारूदा के पास ईचागढ़ पुलिस द्वारा 5 वैन में 38 मवेशी को जप्त कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि 5 बोलेरो पिकप वैन में मवेशी ले जाया जा रहा है। सुचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी हरकत में आए और वैनो का तलाशी लिया गया, तो चालक मौके से भाग गया। 5 वाहन व 38 प्रतिबंधित मवेशी को जप्त कर थाना में सुरक्षित रखा गया। मवेशियों में 2 गाय व 2 बछड़े मृत पाया गया। मृत मवेशियों का पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा0 हरेलाल महतो के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। वहीं 34 मवेशियों को जप्त कर वाहन मालिक व अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी वाहनों में बिहार से मवेशी लादकर राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर लाया जा रहा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर ईचागढ़ पुलिस वाहन सहित मवेशियों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पिकप वैनों का तलाशी लेते ही अंधेरा का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी के क्रम में पुलिस को रस्सी से बंधा हुआ मवेशी का झुंड दिखाई दिया। वहीं ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा जप्त कर मवेशी सहित वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया। हांलांकि अभी तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है । सक्षम पदाधिकारी के आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।