मस्तुरी क्षेत्र में इन दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेम चंद जायसी की मांग बढ़ने लगी,, क्षेत्र में प्रायः हर एक समूह संगठन, गांव गली मोहल्ला टोला में चुनावी चर्चाएं शुरू

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख

मस्तुरी। विधानसभा मस्तुरी क्षेत्र में इन दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेम चंद जायसी की मांग बढ़ने लगी है। क्षेत्र में प्रायः हर एक समूह संगठन, गांव गली मोहल्ला टोला में चुनावी चर्चाएं अब शुरू हो गई है । जहां पढ़ा लिखा युवा तेजतर्रार जनहित के लिए जूझने वाला युवा तुर्क डा जायसी को स्थानीय होने का लाभ मिलता दिख रहा है। चुनाव के लिए अभी करीब छः माह बचे हुए हैं लेकिन चुनावी बुखार मस्तुरी क्षेत्र में अभी से शुरू हो गया है। ग्रामीण इस बार मस्तुरी में बदलाव चाहती है, ऐसी चर्चा है । लगातार भाजपा विधायक के कार्यशैली का स्वाद से ऊब चुके यहां की मतदाता इसबार बदलाव चाहती है। भूपेश बघेल सरकार की कार्यशैली से खुश जनता इसबार मस्तुरी में कांग्रेस का विधायक चाह रही है जिसमें नये चेहरा की चर्चा जोरों पर है।
“मस्तुरी स्थित एनटीपीसी सीपत के सभागार में गत दिवस इंटक कर्मचारी संगठन का एक भव्य राष्ट्रीय विद्युत कर्मचारी मिलन समारोह संपन्न हुआ । जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष और मस्तुरी विधान सभा से विधायक पद के दावेदार डॉ प्रेमचंद जायसी एवं स्थानीय सरपंच, व छ. ग. शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर , क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य राहूल सोनवानी प्रमुख रूप से अतिथि थे। कर्मचारियों से खचाखच भरे सभागार में गरीमामयी माहौल में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का विधिवत शपथ ग्रहण हुआ। इस अवसर पर आगंतुक उच्च पदाधिकारियों के अलावा आमंत्रित अतिथियों ने क्रमशः उद्बोधन दिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई इसके पहले अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया । कार्यक्रम की गरिमा तब और चारचांद हो गई थी जब क्षेत्र के सभी मीडिया से पत्रकार साथियों का गरीमामयी मौजूदगी रहा। सभा समापन पश्चात रात्री भोजन के साथ सभी अपने गंतव्य को चले गए।”
अंश चर्चा परिचर्चा विधान सभा मस्तुरी विचार…