दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने जिले के पांच थाना में थानाध्यक्ष को बदलकर नये थानाध्यक्ष बनाया है जिसमे नबीनगर प्रखंड में नबीनगर थाना सहित नरारी कला खुर्द थाना में नए थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार पुलिस निरीक्षक मृत्यंजय कुमार उपाध्याय प्रभारी जिला आसूचना इकाई को थानाध्यक्ष नबीनगर तथा पुलिस अवर निरीक्षक बन्देया दिनेश कुमार को नरारी कला खुर्द का थानाध्याध्यक्ष का कमान सौंपा गया है ।सभी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से अपने अपने नवपदस्थापित थानों में योगदान करने का आदेश दिया गया है।