मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला श्रीकांत मुर्मू को, मुख्य अतिथि थे अररिया प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान
टूर्नामेंट का फाइनल मैच न अब 19 जनवरी को नेताजी सुभाष स्टेडियम में
अररिया ।
तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे क्वाटर फाइनल में टाउन क्लब बांका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया को दो गोल से हराया और सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब श्रीकांत मुर्मू को दिया गया, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया।
मुख्य अतिथि के रूप में अररिया प्रखंड के प्रमुख अब्दुल हन्नान इस आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान पर मिलकर परिचय किया और टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की। प्रमुख अब्दुल हन्नान ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, और इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है।
इस अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल की टीमें शामिल हैं।
टूर्नामेंट के दौरान मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, शदिक़ हाशमी चिम्पु, शकील अंसारी, मोतस्सिम ज़ुबैरी, शादाब शमीम, मुस्सरफ़ आदि ने केक काटकर इसे मनाया।
यह टूर्नामेंट दर्शकों के बीच काफी उत्साह और रुचि का कारण बना हुआ है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच पहले 18 जनवरी को होना था, लेकिन अब यह 19 जनवरी को नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा।