राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी हुए सरकारी विद्यालय गुराना के विद्यार्थी हुए सम्मानित*

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 11 खो खो इवेंट में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय गुराना के छात्रों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं छात्राओं की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्राम में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है एवं यह सातवें जोन का सरकारी विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श की भूमिका निभा रहा है। विद्यालय के अध्यापक डीपी राकेश ने बताया कि पहले हमारी टीम खण्ड स्तर पर प्रथम आई उसके बाद जिला स्तर पर भी प्रथम आई अब वे रोहतक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला हिसार का नेतृत्व करके पहुंचे थे जिसमें उनके विद्यालय के छात्र प्रथम स्थान पर रहे एवं छात्राएं तृतीय स्थान पर रही। विद्यार्थियों के सम्मान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्टाफ द्वारा ग्राम पंचायत एवं खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में किया। अनेकों ग्रामवासी बच्चों के सम्मान में पहुंचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं गुराना सरपंच रामावतार शर्मा ने भी विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाया और हर समय अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया ओर बताया की इस उपलब्धि में डीपी राकेश,अध्यापक राजेन्द्र,सतबीर एवं मुख्याध्यापक शमशेर दलाल एवं सभी स्टाफ ने अपना मुख्य योगदान दिया है। मुख्याध्यापक शमशेर दलाल ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम जो विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया है यह बड़ा गौरवशाली पल है और सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शुभकामनाओं एवं बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका मास्टर पवन ने निभाई । कार्यक्रम में मुख्याअतिथि की भूमिका एस आर कैटल फीड के डायरेक्टर रामकेश लोहान ने निभाई। सभी बच्चों को मुख्यातिथि ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राममेहर लोहान,सिकंदर,जगमिंदर, खुशीराम,राजेश यादव, कोच रणबीर, नरेश, कुलबीर, सोनू, सुरेंद्र, शमशेर इत्यादि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply