दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 1 दिसम्बर 2024 नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उनकी हत्या का कारण चुनावी रंजिश भी हो सकता है।कुछ लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर उनकी हत्या की गई है।बीते शनिवार को जब वे अपने कार से औरंगाबाद से अंकोरहा स्थित अपने गांव लौट रहे थे तब माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पावर ग्रीड के पास बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर मौके से भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह के साथ उनके छोटे पुत्र और अन्य सहयोगी भी थे।वैसे चर्चा है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है। वहीं रविवार को सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां उनके शुभचिंतकों की पोस्टमार्टम रुम के बाहर भारी भीड़ जुट गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिया। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है गौरतलब है कि नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में 27 नवंबर को उनकी पत्नी मीना देवी 740 मत प्राप्त कर विजयी हुई थी।