नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 15 दिसम्बर 2024 रविवार को नबीनगर के पंचदेव स्थल एवं थाना के निकट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की विस्तृत बैठक अध्यक्ष संतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक का संचालन समिति के सचिव शंकर प्रसाद ने किया। जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि नबीनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने हेतु संघर्ष को तेज करते हुए प्रखंड कार्यालय नबीनगर पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम बुधवार 7 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया है।धरना के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नबीनगर को एक ज्ञापन दिया जाएगा । वहीं दूसरे चरण में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद एवं संबंधित पदाधिकारी को अनुमंडल बनाने की मांग पत्र समर्पित करने का निर्णय लिया गया जो 2025 के मध्य जनवरी माह को तिथि निर्धारित की जाएगी। इसी बीच प्रखंड के 25 ग्राम पंचायतो का दौरा कर सभी मुखिया गण पंचायत समिति सदस्य गण पैक्स अध्यक्ष और सरपंच गण से संपर्क कर सहयोग एवं भरपूर समर्थन देने की मांग की जाएगी ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रमुख ,उप प्रमुख ,जिला परिषद सदस्यों तथा सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर धरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जाएगी ।साथ ही आम जनता से धरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जाएगी । मौके पर श्याम बिहारी सिंह , सचिव सह कोषाध्यक्ष सुजीत कु० सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,अनिल सिंह ,अनूप ठाकुर , मुखिया जगदीश चौधरी ,अवधेश प्रसाद सिंह ,सत्येंद्र सिंह , डब्लू तिवारी ,शैलेंद्र सिंह ,गुलाम मोहम्मद (मुन्ना जी ) , दिवाकर चंद्रवंशी , अरविंद पासवान , सरजू सिंह , विशाल सिंह , रविंद्र सिंह , सुरेश सोनी ,शंकर ठाकुर मौजूद थे।