आशिकी की भूत समय से उतर जाये तो अच्छा ……..

वो आशिक ही क्या जो बदनाम न हो, फिर उसके आशिक पर कौन लिखे और कौन पढ़े। आशिकों की तो पूरी फेरिहस्त है और मुगलों काल मे तो उन्ही पर सारी इतिहास लिखी गयी।

मामला उत्तर प्रदेश जालौन उरई क्षेत्र मे स्थित बघौरा की है, जहाँ एक आशिक हर दिन ए विवाहिता को आई लव यू लिखकर मैसेज करता था। फिर होना क्या था ? विवाहिता को फ़ोन पर परेशान करने वाले मनचले का सास – बहू ने मिलकर इलाज कर दिया जिसका विडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ़ा इश्क में युवक विवाहिता को लगातार परेशान करता था। नम्बर ब्लॉक् करने के बाद भी नए नम्बर से मैसेज व कॉल करता रहता था। बहू ने सास को बताया.. इसके बाद युवती ने युवक को मुलाक़ात का समय दे दिया। नियत समय पर आशिक मिज़ाज़ युवक आया तो सास बहू ने मिलकर आशिकी का भूत उतार दिया।

सास बहु ने तो भूत उतार दिया लेकिन बांकी के बचे पिशाच को उतारने के लिए यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है। उम्मीद रखिये यूपी पुलिस के पास मे कोई बड़ी सिफारिश नही पहुँचे तो कुछ ऐसा ही होगा, यूपी पुलिस जब नाम सुनावे, भूत पिशाच निकट नही आवे। खैर आशिकी करना संवैधानिक अधिकार है या नही लेकिन यह एक मानसिक बिमारी जरूर है जिसका इलाज आज के युग मे असंभव है। धन्यवाद देना है तो उन लोगों का दीजिए जो सिर्फ वहाँ पर विडियों बनाने और मुकदर्शक बनने के लिए खड़े है और एक महिला को अपने हाथो से पिटाई करना पड़ रहा है।