अमेरिकन मेड पिस्टल सहित तीन हथियार जप्त नक्सली पर्चा भी हुआ बरामद।
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 30 दिसंबर 2023 :- कोयलवरी इलाके में आतंक का पर्याय बना दो नक्सली नीरज गंझु पिता नारायण गंझु बरवाटोली बेती थाना पिपरवार दूसरा धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके के नेतृत्व में बेंती के जंगल में बरवाटोली के पास जमा होने की सूचना,और कोई घटना करने की सूचना पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिला ,इसकी पुष्टि करते हुए कारवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक केदार राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे पु आ नि विजय कुमार सिंह ,थाना प्रभारी टंडवा ,गोविंद कुमार थाना प्रभारी पिपरवार विवेक कुमार थाना प्रभारी सिमरिया पु नी, रूपेश कुमार महतो पिपरवार थाना, पु नि दिलीप कुमार तिकवानंद भगत पिपरवार थाना एवं सशस्त्र बल के लोगों को लगाया गया था। गिरफ्तार नक्सली नीरज गंझु पर बालूमाथ थाना में एक कांड दर्ज है एवं धनेश्वर करमाली के विरुद्ध खिलारी ,पिपरवार और बालूमाथ में तीन मामले दर्ज हैं। चतरा के टंडवा में जय अम्बे ट्रांसपोर्टिंग कपनी के दो कोयला वाहन को टी पी सी का मास्टर माइंड दो लोगो के नेतृत्व में फुक दिया गया था।घटना के महज 12 दिनो में पुलिस ने गिरफ्तार दो नक्सली को जेल भेज दिया।नक्सलियों के पास से एक अमेरिका मेड पिस्टल, एक देसी कार्बाइन एक देशी पिस्तौल पांच चक्र जिंदा गली टीसी संगठन का लेटर पैड 25 पीस एवं विभिन्न कंपनियों का मोबाइल जप्त किया गया।