हिन्दू जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनदीप बक्शी द्वारा घर घर जाकर भगवान राम जी के निमंत्रण पत्र दिए गए।अयोध्या जी में श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण सारे भारत वर्ष श्री राम भक्तों द्वारा किया जा रहा हैं आज जालंघर के क्षेत्र लांबड़ा और लांबड़ा कॉलोनी में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए कलश से पूज्य अक्षत प्रसाद स्वरूप एवं निमंत्रण पत्र हिन्दू जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनदीप बक्शी उनकी पूरी टीम, के साथ सरपंच कुलविंदर कुमार उनके साथ ग्राम पंचायत की टीम,मनिंदर कुमार, ,बजरंगी गौस्वामी,रिंकू, नवदीप बक्शी आदि द्वारा लगभग 250 के लगभग निमंत्रण पत्र दिए गए ।
मनदीप बक्शी ने कहा कि अयोध्या जी में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी. उन्होंने कालोनी के लोगों से इस अवसर को राम उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया अक्षत युक्त कागज की पुड़िया, राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के श्री अयोध्या जी में आने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के साथ साथ भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस समारोह में शामिल होंगे
सोमवार को श्री राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘महा दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए सभी कालोनी वासी अपने अपने घरों में विशेष दीये जलाएं एवं पूज्य अक्षत देते समय सभी से अनुरोध किया कि वे अपने पड़ोस के मंदिर में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है इस समारोह के बाद सभी कालोनी वासी मन्दिर में आरती करते हुए प्रसाद वितरित करे।
इस अवसर पर सुबह 11 बजे से भगवान राम जी का लंगर प्रभु जी की इच्छा तक चलेगा।
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी की एक रिपोर्ट