जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति समारोह आज,समारोह की अध्यक्षता करेंगे कुलपति प्रो. डा. बी. एस. झा

मधेपुरा।

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 17 फरवरी, 2024 (शनिवार) को अपराह्न 01:00 बजे से जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति दिवस का आयोजन सुनिश्चित है। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथिशाला स्थिति जननायक कर्पूरी प्रतिमा स्थल (प्रस्तावित) पर पुष्पांजलि की जाएगी। तदुपरांत केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड परिसर) में परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. एस. झा करेंगे। अतिथियों का स्वागत कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर और कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) राहुल यादव करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बावत कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।