जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख


बिलासपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित तथा सामाजिक विज्ञान का प्रदर्शन मंगलवार को संपन्न हो गया। इस प्रदर्शनी में ज. न. वि मल्हार बिलासपुर संकुल से संबंध सत्रह नवोदय विद्यालय के छात्र छत्राओ ने अपना माडल छ: विषयों इको फ्रेंडली मटेरियल, हेल्थ एंड क्लीनेस, सॉफ्टवेयर एंड एप,ट्रांसपोर्ट, इन्वायरनमेंट एंड कलाईमेट चेंज , मैथमेटिकल मॉडल पर प्रस्तुत किए । दस छत्रों ने भारत के वैज्ञानिक संस्थानों विषय पर आधारित सेमीनार में अपना लेख प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिताओं के सभी विषयों से चयनित तीन- तीन व सेमीनार से चयनित 3 छात्र -छात्राओं कुल 20 प्रतिभागी क्षेत्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए सागर जायेंगे जहां उडिशा म. प्र. तथा छत्तीसगढ़ के छात्र- छात्राएं उक्त प्रदर्शनी में भाग लेंगे । ज. न. वि. मल्हार में जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद,कोरबा,बलरामपुर,सरगुजा,कोरिया,मुंगेली, कबीरधाम, बालाघाट,डिंडोरी, अनुपपुर,शहडोल, सीधी,रीवा,सतना के तिहत्तर छात्र – छात्राओं ने भाग लिए। इस विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में व्याख्यता डॉ. धनंजय पाण्डेय बिलासपुर, व्याख्याता श्री बी. एल. पटेल, श्री गजानंद सोनी असिस्टेंट प्रोफेसर पी. एन. एस. कॉलेज, डॉ. आर. एन. यादव प्रोफेसर वि. प्र. महाविद्यालय बिलासपुर, श्री जागृत कोसले सहा. प्रध्यापक पी. एन. एस कॉलेज , मिस अर्चना व्याख्याता डी. ए. व्ही. परसदा , उपस्थित थी।


समापन भाषण में डॉ धनंजय पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को हार को सकारात्मक रूप से लेते हुए अपने अंदर जुनून को और तेज करना चाहिए। व्याख्याता श्री बी. एल.पटेल ने कहा की अपने जिज्ञासा को बढ़ा कर मनोवेग से कार्य में जुट जाना चाहिए। विद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या श्रीमति बी. गिरिजा ने कहा की विद्वानों की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिख होगी। प्रेरक कविता ‘हार नही मानूंगा ‘ के साथ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एन. पी. नामदेव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया । मंच का संचालन श्री व्ही.के. द्विवेदी ने किया।