झाड़ग्राम : गर्मी में बढ़ गई नारियल पानी की डिमांड

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रहे भीषण गर्मी एवं लू से लोग बेहाल है। सुबह के 10 बजते ही तेज रफ्तार में कड़ी धूप के बीच घर से बाहर जाने वाले लोगों के लिये सड़क किनारे लगे ठेले पर नारियल पानी गला तर करके लोग अपने मन को थोड़ी सुकून पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण नारियल पानी की डिमांड बढ़ गई है। इस मौसम में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए तथा बढ़ते टेंपरेचर में शरीर थकान और कमजोरी महसूस ना हो इसके लिए सबसे आसान तरीके में से एक है नारियल पानी का सेवन। नारियल पानी शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। तथा पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसके अतिरिक्त यह कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। गर्मी के कारण नारियल पानी का दाम भी काफी बढ़ा हुआ है। 30 रूपये से लेकर 80 रुपए तक एक नारियल की कीमत बताई जाती है।