झारखण्ड बजट सत्र : नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,रांची
दैनिक समाज जागरण
राँची 28 फरवरी

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने राज्य में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है इसलिए लगातार स्थानीय और नियोजन नीति को लटकाए हुए है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हर वर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आई हेमंत सरकार 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना पाई है.भाजपा विधायकों ने कहा कि मौजूदा सरकार राज्य के युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा के विधायक सदन के अंदर और सदन के बाहर इस निकम्मी सरकार का पोल खोलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में लूट की छूट है. चारो तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है.