मेदिनीनगर के लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल एवम अंधापन नियंत्रण झारखंड सरकार कराएगी मोतियाबंद का निःशुल्क अपरेशन,16- 17 को

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 3 मार्च 2023:- पलामू जिले के मुख्यालय मेदिनीनगर के सदीक मंजिल चौक स्थित लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं अंधापन नियंत्रण उन्मूलन, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 16 व 17 मार्च को मोतियाविंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। यह ऑपरेशन शहर के सद्दीक मंजिल चौक स्थित लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल में होगा। मोतियाबिंद का ऑपरेशन देश के मशहूर नेत्र सर्जन डॉ. ध्रुव ज्योति सरकार करेंगे। इनके साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एस. सिंह भी रहेंगे। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों का स्क्रीनिंग टेस्ट 12,13 व 14 मार्च को लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल में किया जायेगा। मरीजों का रजिस्ट्रेशन, जांच, दावा, चश्मा व ऑपरेशन निःशुल्क होगा। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीज लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल में पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गौरतलब है को इस हॉस्पिटल में हर साल मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। साथ ही समय-समय पर जांच शिविर लगा कर कई अन्य रोगों का भी निःशुल्क जांच कर उसका ईलाज किया जाता है। लौंग लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेशक डा ए अंसारी ने बताया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीज अस्पताल में पहुंच कर अपना निबंधन करा सकते हैं।