बरवाला वार्ड नंबर 21 से जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील बूरा बधावड ने सैकड़ों गणमान्य लोगों के काफिले के साथ गांव खरक पुनिया से अपने चुनावी प्रचार अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया है| जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील बूरा बधावड ने प्रथम दिन गांव संदलाना व छान में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की| जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील बूरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मतदाताओं के अपार सहयोग व समर्थन से जिला पार्षद बनने के बाद मॉडर्न लाइब्रेरी बनाना, हर गांव में स्वच्छ पानी, हर खेत की नाली व हर खेत की गमियो को पक्का किया जाएगा| इसके अलावा अनेकों विकास कार्य करवाए जाएंगे| इससे पूर्व भी जिला पार्षद प्रत्याशी सुनील बूरा ने अपने गांव बधावड समेत आसपास क्षेत्र के अनेक गांवों में समाजसेवी कार्य करवाए जा चुके है| इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग रामफल फौजी, कृष्ण बूरा, मनदीप पूनिया, देवेंद्र पूनिया, संदीप चाहर, मनु चाहर व रामशरण श्योकंद समेत सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे|
