जिला प्रशासन के कब्जे मे महिला कालेज का छात्रावास : छात्राओं ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (औरंगाबाद) बिहार 1 अगस्त 2023 सोमवार को दोपहर मे जिला समाहरणालय औरंगाबाद के समक्ष किशोरी सिन्हा महिला कालेज की छात्राओं ने जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।इस दौरान कुछ देर के लिए अधिकारियों के गाड़ियों का आवागमन भी बाधित हुआ। छात्राओं द्वारा महिला कालेज के छात्रावास को जिला प्रशासन से मुक्त करने और खाली करने की मांग की जारही थी ताकि गरीब छात्राएं और जो ग्रामीण क्षेत्रों की रहने वाली छात्राएं है वो छात्रावास मे रहकर अपनी पढ़ाई कर सके। छात्राओं द्वारा बताया गया कि लगभग चार साल से जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास मे ईवीएम रखकर छात्राओं को छात्रावास मे रहकर पढ़ने से वंचित किया जा रहा है ।छात्राओं का इस संबंध मे कहना है कि इन चार सालों में कई बार छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर छात्रावास खाली करने की मांग की गई और छात्रावास खाली करने के लिए आवेदन भी दिया गया परंतु अभी तक छात्रावास खाली नही किया जा सका जिस कारण गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों की रहने वाली छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्राओं ने बताया कि आज मजबूर होकर जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।इस दौरान समाहरणालय गेट पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और कुछ देर के लिए गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया।l