खैर टप्पल सिमरौठी के 1250 बीघा (90.973 हेक्ट) जंगल का उपजिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण

खैर टप्पल सिमरौठी के 1250 बीघा (90.973 हेक्ट) जंगल का उपजिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण



रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में खैर तहसील के ग्राम सिमरौठी के जंगल का निरीक्षण किया गया. ग्राम के गाटा संख्या 173 ,174 &176 कुल रकबा 90.973 हेक्टेयर (लगभग 1250 बीघा) पर जंगल है, जिसमें किकड के अलावा अन्य पेड़ पौधे घास . जंगल के बीच में लगभग 6 बीघे में एक तालाब भी है. बीडीओ टप्पल को मनरेगा मजदूरों के माध्यम से तालाब की खुदाई करके विस्तारित करने के निर्देश दिए गए. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से विचार-विमर्श करके अधिसंख्य गोवंश वाले गौशाला से जंगल में पशुओं को संरक्षित किए जाने पर विचार चल रहा है.
निरीक्षण के समय निरीक्षण के समय लेखपाल महेश कुमार ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे.