जिले में खेलो झारखंड के चौथे दिन भी छात्र एवम छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़ कर लिया भाग*

*◆

साहिबगंज ।स्कूली,शिक्षा एवम साक्षरता विभाग,झारखंड, रांची एवम राज्य परियोजना निदेशक , झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय ,साहेबगंज के द्धारा दुसरे दिन भी से जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में बालक एवम बालिका खिलाडियों ने उत्साह पूर्वक खेल में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय, मंडरो,राजमहल बरहरवा, पतना, साहेबगंज,
यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय , साहेबगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जामपुर,+2 राजकीय कृत उच्च विद्यालय, बोरियो,+2 बी. डी.उच्च विद्यालय सकरीगली, ,उच्च तीनपहाड़, उच्च विद्यालय विशनपुर पतना, उच्च विद्यालय बोरियो, ,उच्च कोदरजन्ना, मध्य विधालय राजस्थान, समेत जिले के कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों में प्रखंड स्तर के लिए कबड्डी,एथलेटिक्स,फुटबॉल, वॉलीबाल , कराटे के खिलाडियों के खिलाड़ियों के बीच खेल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान मृतुन्जय राय, खेल शिक्षक बिरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, बमबम कुमार समेत अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।