
बरवाला (राजेश सलूजा) : शहर के चेयरमैन प्रत्याशी रमेश बैटरीवाला ने घोषणा की है कि चेयरमैन चुनाव जीतते ही वह सारे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे ताकि किसी भी प्रकार का अपराध करने की कोशिश पर रोक लगाई जा सके। रमेश बैटरीवाला ने आज जनसपंर्क अभियान चला कर शहर वासियों से मतों की अपील की। उल्लेखनीय है कि रमेश बैटरीवाला विनम्र स्वाभाव के शहरवासी कायल हैं। रमेश बैटरीवाला हमेशा शहर के कामों के लिए तत्पर रहते हें। उनकी धर्मपत्नी अलका सरदाना मिलनसार व्यक्तित्व की धनी है। शहर के लोगों का कहना उन्होंने कभी रमेश बैटरीवाला व उनकी पत्नि अलका सरदान को किसी के साथ गलत व्यवहार तो दूर की बात है ऊंचा बोलते भी नहीं देखा। रमेश बैटरीवाला के परिवार की यह छवि उनके अभियान में काफी कारगार साबित हो रही है। मतदाता कह रहे हैं कि हम तो उसे चुनेंगे जो विनम्र हो और शहर के काम आ सकता हो। चेयरमैन पद के दावेदार रमेश बैटरीवाला ने कहा कि बरवाला में स्थित पार्कों की हालात को सुधारेगा। उन्होंने कहा कि पुरे शहर का सहयोग भरपुर मिल रहा है और उन्हें पुरा विश्वास है कि उनकी जीत पक्की है। इस अवसर पर शहर के दर्जनो परिवारो ने अपना समर्थन रमेश बैटरीवाला को देते हुए उन्हें शहर से जीत दिलाने का भरोसा दिया। रमेश बैटरीवाला ने कहा कि अगर में जीता तो यह जीत मेरी ना होकर शहर वासियों की होगी और इसके बाद शहर में विकास गंगा बहा दी जाएगी। शहर में जो भी समस्या है चाहे वो सिवरेज की हो, लाईटों की हो, पानी की निकासी की हो या सप्लाई पानी की, गलियों की सभी तदंरूस्त किया जाएगा और शहर विकास की और बढ़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।