*कई वर्षों से फरार इनामी नक्सली छोटेलाल कोड़ा गिरफ्तार*

एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी*

*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!लखीसराय जिले की पुलिस ने कई वर्षों से फरार इनामी नक्सली छोटेलाल कोड़ा उर्फ़ माधो कोड़ा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है!गिरफ्तारी बन्नूबगीचा/चानन थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में सघन छापेमारी अभियान के दौरान हुई है!उक्त जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि ऑपरेशन का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मोतीलाल ने किया!एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए इस अभियान में पुलिस ने डाढ़सीर,सीमरातरी,दमकिया,न्यू बारमसिया सहित अन्य जंगली क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया! न्यू बरमसिया से बांकुरा की ओर बढ़ते समय पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया!पूछताछ में उसने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की!सख़्ती से पूछताछ पर उसकी पहचान छोटेलाल कोड़ा उर्फ़ माधव कोड़ा के रूप में हुई!नक्सली छोटेलाल कोड़ा नक्सली कांडों में लंबे समय से फरार था और आत्म समर्पित नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा का सहयोगी रह चुका है!उसके खिलाफ जिले में तीन प्रमुख नक्सली कांड दर्ज हैं!एसपी अजय कुमार ने बताया कि नक्सल सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद हुई है! उन्होंने कहा कि हार्डकोर नक्सली छोटेलाल कोड़ा की गिरफ्तारी लखीसराय पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है!

Leave a Reply