काली पूजा के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।



दैनिक समाज जागरण मृत्युंजय कुमार

पाकुड़/पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत तेगुड़िया फुटबॉल मैदान में काली पुजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रगतिशील नवयुवक संघ तेगुड़िया के बैनर तले आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में बीचपाड़ी पंचायत के मुखिया हरिदास टूडू ग्राम प्रधान रमन टू डू के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर प्रारंभ किया। पहला मुकाबला बहू बाजार आर एन सी तथा हिसा झरना के बीच खेला गया। जिसमें हिसा झरना दो गोल देकर जीत हासिल की। संघ के कॉमेटी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी काली पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस बार प्रतियोगिता में 24 टीम भाग लिए हैं |साथ ही साथ 24 नवंबर कि सुबह काली पूजा तथा शाम को मेला का भी आयोजन किया जाएगा | फाइनल मुकाबला 24 नवंबर दोपहर 3:00 बजे से होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार एक बड़ा खस्सी एवं द्वितीय पुरस्कार एक छोटा खस्सी और सेमी फाइनल मैं जाने वाले टीम को फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया जाएगा इस प्रतियोगिता में झारखंड ,बंगाल के विभिन्न तरह के खिलाड़ी खेल रहे हैं बतौर जाने माने रेफरी गिरीश हेम्ब्रम, जोहनेस हेम्ब्रम, सुनील मुर्मू, पाकुड़ जिले के ही हैं मौके पर कमेटी के संदीप मरांडी, डायलॉग मरांडी, सुशील सोरेन, गोविंदा मरांडी, बुदीशल टूडू, चुनका टुडू, सौरभ साह, सहित संघ के अन्य सदस्य और खिलाड़ी एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे।