कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, कथा स्थल पर उत्तम व्यवस्था
दैनिक समाज जागरण
धनपुरी |संगीतमय श्री भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 27 दिसम्बर शुक्रवार से 03 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है भागवत कथा का आयोजन धनपुरी वार्ड नंबर 2 निज निवास स्थित प्रांगण से भागवत कथा के लिए पंडाल लगाया गया है जहां श्रद्धालु जनो बैठने के उत्तम व्यवस्था बनाई गई है।भागवत कथा में पहुंच कर पुण्य लाभ उठाएंगे।
कथा का बाचन
प्रमुख यजमान एवं निदेशक हिंदू धार्मिक संस्था अध्यक्ष, नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल श्रीमती आरती खंडेलवाल,एवं ओमवती सीमा रजनी राजेंद्र प्रसाद ईशा हिमांशु शिखा गौरव एवं समस्त खंडेलवाल परिवार। कथा का वाचन -श्री कान्हा त्रिपाठी (श्रीधाम वृंदावन)महाराज के द्वारा किया जा रहा है।
कलश यात्रा में उमड़ी भीड
कार्यक्रम के प्रथम दिवस 27 दिसंबर सुबह 12 बजे निज निवास वार्ड नंबर 2 से कलश यात्रा बैंड बाजे आतिशबाजी नाचते गाते हुए निकालीं गई कलश यात्रा आजाद चौक पहुंचा जहां से श्रीराधे कृष्ण मंदिर के लिए कलश यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे पीले पोशाक में दिखे, हनुमान खंडेलवाल भागवत सर पर लेकर कलश यात्रा के साथ मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के पश्चात कलश यात्रा मां ज्वालामुखी मंदिर पहुंची जहां पूरी विधि विधान मंत्र उच्चारणो के साथ कलश जल लेकर कथा स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा समाप्त हुई |
भागवत कथा शुभारंभ
कलश यात्रा (शोभा यात्रा) नगर के वार्ड नंबर 2 में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन को लेकर वार्डो में लोगों का श्रद्धा भाव देखते ही बन रह था जगह-जगह से लोगों ने कलश यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल होकर कलश यात्रा को सफल बनाया।
भागवत कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु
प्रवचन का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे शांय तक प्रति दिन किया जा रहा है भागवत कथा आयोजन श्री वृंदावन धाम से पधारे कान्हा त्रिपाठी जी महाराज जिनका प्रवचन सुनने के लिए नगर के सभी वार्डों से श्रद्धालुजन
नंबर 2 हनुमान खंडेलवाल निवास स्थित प्रांगण में भागवत कथा सुनने पहुंचकर भागवत कथा सुनकर पुण्य लाभ ले। प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है|
बैठने की उत्तम व्यवस्था
विशाल खंडेलवाल ने बताया कि भागवत कथा सुनने के लिए भक्त जनों महिला व पुरूष के लिए बैठने सभी व्यवस्था बनाई गई है जो किसी प्रकार की परेशानी नही होगी|