करीमगंज जिले के बदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एंलार बाजार गांव पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया.
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण :करीमगंज जिले के बदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एंलार बाजार गांव पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय उद्घाटन किया.
इसमें भाजपा नेता दीपक देव और कांग्रेस नेता अशोक उद्दीन ने हिस्सा लिया। नवनिर्मित ग्राम पंचायत कार्यालय पर 15 लाख रुपए खर्च किए गए। लगभग हजार लोगों की उपस्थिति में, विभिन्न वक्ताओं ने वर्तमान सरकार और प्रतिनिधि की प्रशंसा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की ओर से इस नवनिर्मित कार्यालय के निर्माण के लिए सभापति के प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया. फिर क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सभी समुदायों की उपस्थिति में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. सचिव प्रणब कुमार दास, पूर्व सचिव फजल अहमद, लुकमान उद्दीन तपादार, अब्दुल खालिक, संतोष शुक्लावैद्य, आनीसुर रहमान, अब्दुल मतीन, ताज उद्दीन, अजिर उद्दीन, लक्कू नाथ जबरुल इस्लाम, अब्दुल बचित सहित मौजूद थे।
