समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। खाद्य पदार्थो, एलपीजी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से आम आदमी परेशान है. ऐसे में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 17 अगस्त से लगातार ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में हाट बाजारों में केंद्र सरकार के महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें मस्तुरी ब्लॉक के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भाग लेकर हाट बाजारों में जाकर केंद्र सरकार मोदी के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण कैसे पीडित हो रहे हैं अवगत करा रहे हैं।
आज 22अगस्त 2022 सोमवार को मस्तुरी विधानसभा के छाया विधायक दिलीप लहरिया और जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में आई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया, आज जनता महंगाई की मार से त्रस्त है, गरीब उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर को भरवा तक नहीं पा रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जनता बेहाल है लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार अपने धुन में है। केंद्र की सरकार कितनी असंवेदनशील है ,इस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. हर साल 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार में नौकरी मिली नहीं बल्कि छीनी गयी है।
जहां महंगाई रोकने में मोदी सरकार विफल रही है वहीं उसने बेरोजगार युवाओं को भी ठगा है. 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद हर साल 02 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. पर आज नौकरी देने की जगह नौकरियां छीन ली गयी हैं. करीब डेढ़ करोड़ लोग तो पिछले दो वर्षों में ही बेरोजगार हो गए हैं। जनसरोकार के मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और महंगाई, रोजगारी, खस्ताहाल आर्थिक स्थिति सहित अन्य मुद्दे को लेकर जनता के सहयोग से जनांदोलन करेगी और केंद्र की सरकार को 2024 में उखाड़ फेकेंगी।
महंगाई पर मोदी सरकार को घेरे में लेकर युवा कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने कहा कि हम मस्तुरी ब्लॉक के सभी सप्ताहिक हाट बाजारों में अन्य संचार के माध्यमों से कांग्रेस के नेता, विधायक, जिला पदाधिकारी ,ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता यह लगातार बता रहें कि कैसे देश की जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने धोखा किया है। आज हम सब केंद्र सरकार के नाकामियों और गलत फैसलों और महंगाई का विरोध और केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों की जानकारी गांव गांव हाट बाजारों में जाकर जनता को बता रहे हैंकि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में अगर केंद्र सरकार ध्यान नही दिया तो महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आज महंगाई के विरोध में मस्तुरी विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया, जिलापंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव,जिला पंचायत सदस्य किरण यादव,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर,लोकसभा आईटीसेल अध्यक्ष रूपेश रोहिदास,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शर्मा,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकर यादव,कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे युवा कांग्रेस नेता अशोक राजवाल,जनपद सभापति दामोदर कांत,पूर्व ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे, ब्लॉक महामंत्री डाक्टर आर के वर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव, जनपद सदस्य नारद रजक, महमंद सरपंच अनिल निषाद,अमृत राठौर, अजय शर्मा, संजय पान्डेय,अखिलेश दुबे,लखन टंडन,रामेश्वर साहू,विशंभर खुटे,भाऊ पाठक,दूजराम सुर्यवंशी,भागवत, सुनिल गुजर्र, अन्नू करियारे, सुभाष टंडन,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी,नरेन्द्र कश्यप, आरती ठाकुर, आलो सांतरा,प्रकृति यादव,मालिकराम सरपंच, नारायण सोल्डे,नरेन्द्र दिनकर,महावीर निषाद, सहित मस्तुरी ब्लॉक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।