टेस्ट में केएल राहुल के हाथों से गई विकेटकीपिंग, इंग्लैंड के खिलाफ नए खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी, भारत में होगी सीरीज

हैदराबाद. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार है. अपने घर पर टीम इंडिया की योजना क्या होने वाली इसको लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ इशारा दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर विकेट कीपर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले केएल राहुल इस भूमिका को जारी रखेंगे या नहीं इसपर टीम की योजना साफ है. कोच ने बताया कि इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में वह बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे. विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत और ध्रुव जुरेल के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. राहुल ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गुरुवार से शुरु होगी.

द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेगा और हम अपने चयन को लेकर स्पष्ट हैं. हमने दो अन्य विकेटकीपर को चुना है और बेशक राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया था और हमारे सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन (इंग्लैंड के खिलाफ) पांच टेस्ट मैच को देखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर चयन दो अन्य विकेटकीपर के बीच होगा.’’

भारत इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम
भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेगी. हैदराबाद में यह मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाना है. दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में सामने सामने होंगी. चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 से 27 फरवरी को खेला जाना है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में होगा.

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला