रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने महाराणा प्रताप की 482 में शौर्य दिवस को धूम-धाम से मनाया। जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सुरेंद्र नगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में हवन कर महाराणा प्रताप के दिखाएं पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली और भगवान से प्रार्थना की यह हाथ हमेशा गरीबों की सेवा के लिए उठे और पैर हमेशा सत मार्ग पर चलें। उसके पश्चात छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह एवं स्नातक विधान परिषद सदस्य डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह के साथ सभी पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर 11 किलो की माला पहनाकर महाराणा प्रताप जी के जयकारों से पार्क गूंज उठा। इस वर्ष भी महाराणा प्रताप की जयंती पर जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी ठाकुर आरपी सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। बीजेपी के युवा नेता अभिमन्यु सिंह ने कहा आज का दिन वीरता और त्याग पराक्रम एवं रणक प्रतिज्ञा के लिए जाना जाता है। रक्त दाताओं में वीरपाल सिंह, सुधा सिंह, अखिलेश सिसोदिया, भारतीय सिसोदिया, कृष्ण पाल सिंह चौहान, पूजा राघव, साधना तोमर, सीमा जादौन, कविता राघव, रंजीत तोमर, अखिलेश तोमर, राजकुमार सिंह चौहान, विवेक प्रताप सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह चौहान, उदित प्रताप सिंह, अंकित चौहान, प्रविंद्र राणा, कृष्णा ठाकुर, पीयूष ठाकुर, चौधरी मदन सिंह, अनिल चौहान रहे। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अजीत पाल सिंह तोमर, शीलू ठाकुर, बंटी ठाकुर, भोला यदुवंशी, सुनील कुमार सिंह, संदीप चौहान, अजीत पाल सिंह राघव आदि मौजूद रहे।

