लखीसराय पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंत्री का किया स्वागत*

*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में की गई।
सर्वप्रथम बैठक की विधिवत शुरुआत मंत्री श्रवण कुमार एवं मंचासीन पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तदोपरांत विभिन्न योजना यथा,  आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत खेल के मैदान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य, जल जीवन हरियाली, जीविका से जुड़े कार्य इत्यादि की समीक्षा की गई।
ग्रामीण विकास मंत्री ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के क्रम में आवास योजना पर बताया कि आवास योजना में किसी भी गरीब,दलित आदिवासी परिवार का नाम नहीं छूटना है ।
उन्होंने आगे बताया कि जीविका अंतर्गत योजना का छोटे-छोटे क्लस्टर बनाकर जीविका से जुड़े कार्य प्रमोट करना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके ।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने संतोष जताया और बताया कि अपने काम में थोड़ा और तेजी लाने की आवश्यकता है जिससे लखीसराय जिला का रैंकिंग में काफी अच्छी स्थिति हो सकती है।इसके साथ हीं मंत्री द्वारा जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को आठ करोड़ सरसठ लाख पचास हजार रुपए  का डमी चेक प्रदान किया गया ।
अंत में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा संबोधन किया गया ।
तदोपरांत  उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र,अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, मंत्री के आप्त सचिव,उप विकास आयुक्त सुमित कुमार,निदेशक,डीआरडीए नीरज कुमार, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply