*पुलिस दविश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने किया आत्मसमर्पण*

*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! पुलिस दबिश के कारण लखीसराय जिले के टॉप टेन अपराधी सचिन कुमार ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है!पिछले महीने अपराधी सचिन कुमार के घर की कुर्की जप्ती की गई थी और लगातार रामगढ़चौक थाना की पुलिस के द्वारा दबिश बनाई जा रही थी! टॉप 10 अपराधी पर एक युवक की पीटपीट कर हत्या करने सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं! इस सम्बन्ध में रामगढ़चौक थाना प्रभारी मृत्युंजय पंडित ने बताया कि हत्या के मामले मे इसी माह इशतेहार चस्पा किया गया था!
लगातार इनकी गिरफ्तारी हेतु दविश बनाया जा रहा था,यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है!थाना प्रभारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी सचिन कुमार कई वर्षों से फरार था! उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त की दिशा में यह बड़ा कदम है!

Leave a Reply