स्वर्गीय राजेंद्र मिस्त्री टूर्नामेंट का सेमीफाइनल की इंतजार हुई खत्म पहले सेमीफाइनल बिरनिया टीम एक रन से जीता

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन: एमएमके जी उच्च विद्यालय चांदन में खेले जा रहे स्वर्गीय राजेंद्र मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुकाबला रविवार 12 मार्च को खेला गया. ज्ञात हो कि विगत 2 महीने पूर्व खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मुकाबला होना था जो किसी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था. जिसे लेकर आज रविवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मुकाबला बिरनिया वर्सेस कटोरिया मार्केट के बीच खेला गया मैच का शुरुआती दौर में कटोरिया मार्केट टीम ने टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरे बिरनिया टीम ने 18 ओवर 3 बॉल पर 148 रन पर ऑल आउट हो गए जिसमें. उज्जवल कुमार के 51 बॉल पर 67 रन रूपलाल कुमार के 21 बॉल पर 22 रन एवं रंजन कुमार के 12 बॉल पर 20 रन की साझेदारी रही, वही दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरे कटोरिया मार्केट टीम खराब प्रदर्शन करते हुए काफी संघर्ष करने के बावजूद ऑल आउट होकर मात्र 1 रन से सेमीफाइनल मुकाबला में हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि राहुल के 44 बॉल पर 36 रन मोहम्मद तौफीक के 15 बॉल पर 33 रन एवं राजा कुमार के 12 बॉल पर 20 रन का योगदान रहा। इस प्रकार बिरनिया टीम के 67 रन बनाने वाले उज्जवल कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वही दूसरी सेमीफाइनल मुकाबला चांदन वर्सेस कटोरिया के बीच खेलने जाने वाली मुकाबला अंधेरे के कारण स्थगित कर दिया गया।
मैच का आंखों देखा हाल कॉमेंट्री की भूमिका में प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव एवं वशिम अंसारी ने निभाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नंदकिशोर बरनवाल,
क्रिकेट टीम के उपाध्यक्ष बांका ओम प्रकाश बरनवाल
लक्ष्मी मिस्त्री, महादेव मिस्त्री के साथ आयोजन में याशीन,बिक्रम दूबे,दिलीप शर्मा, नरेंद्र मिस्त्री,प्रिंस प्रकाश,बबलू शर्मा, रामदेव ठाकुर, भरत पासवान, बबलू शर्मा, शिवनंदन राय कुलदीप राय आदि गणमान्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे, आज के ग्राउंड और पिच मरम्मती में दिलीप,प्रिंस,सद्दाम ,तोसिम, गौतम इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्कोरर रणजीत,संजय और हिमांशु
अंपायर मुन्ना सिंह और छोटू यादव

दूसरा सेमीफाइनल कल कटोरिया की कठौन और चांदन के बीच सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा।