नोएडा समाज जागरण
नोएडा शहर में रहा जन्माष्टमी की धूम, सेक्टर 56 लक्ष्मीनारायण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवा श्रीकृष्णा के जन्माष्टमी। इस अवसर पर मंदिर फूलों, गुब्बारों व मनमोहक रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। रंर बिरंगी रोशनी से जगमगाती लक्ष्मीनारायण मंदिर शहरवासियों के मनमोह लिया। भक्तों के सुविधा के लिए मंदिर के प्रांगण व हर कोने पर टी. बी लगाया गया था जिसका भक्तों नें भरपुर आनन्द लिया। व्रत प्रसाद की वितरण 6 बजे से मध्यरात्री तक चलता रहा। मंदिर कमेटी नें बताया है कि 18 से 20 हजार के संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

वही दूसरी तरफ झुले में सजे बाल गोपाल भक्तों के मन को लुभाया। बर्फ से बनाये गए 15 फीट की शिवलिंग , वैष्णोदेवी व अमरनाथ जी की गुफा, स्वचालित अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण, सुदामा के चरण घोते हुए भगवान, विराट रूप के दर्शन, द्रोपदी चीर हरण, अपनी छोटी अंगुली पर गोबर्धन को उठाते हुए भगवान, आदि झांकियों के दर्शन हेतू भक्तों की लंबी क़तारें लगी।
इसके साथ ही मंदिर में सूरक्षा के लिए भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी। भक्तों के भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय पुलिस दल के अलावा 20 होमगार्डस के जवान तैनात किया गया जो कि व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मददगार साबित हुआ। इसके अलावा मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टीज समस्त व्यवस्था को अपने तरीके से संचारित किया तथा गणमान्य व्यक्तियों को उचित सत्कार मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
- दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 21 अप्रैल 2025 डाउनलोडदैनिक समाज जागरण हिंदी मे आज बंग्लादेश मे वर्तमान सत्ता के खिलाफ भारी विरोध को पहले पृष्ठ पर स्थान दिया है। कानपुर मे पीएम मोदी से संभावित दौरा को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण को भी प्रमुखता से स्थान दिया है।
- नोएडा सेक्टर 56। लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।समाज जागरण डेस्क नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। नोएडा डायबेटिक फोरम के तत्वावधान मे आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर मे 40 टेक्निक्ल मेंबर ने भाग लिया और 486 मरीजो की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर मे डॉ जी सी वैष्णव, डॉ० विनोद कुमार, डॉ ए एन…
- नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का माफियाओं को खुला समर्थन है : श्याम किशोर गुप्तानोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 20 अप्रैल 2025। नोएडा प्राधिकरण डीजीएम का वेंडिंग माफियाओं को खुला समर्थन है। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने यह बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया है और नोएडा प्राधिकरण के सीओं से स्थल पर निरीक्षण करने का आग्रह किया है।…
- महाराष्ट्रा मे गहराता जल संकट, पानी के लिए संघर्ष करती महिलाएँ।समाज जागरण एक तरफ सरकार दावा करती है कि उसने जल जीवन के तहत सभी को स्वच्छ जल पहुँचा दिया है वही दूसरी तरफ महाराष्ट्रा के नासिक से यह विडियों आती है, जिसमे आप देख सकते है कि लोग कैसे दैनिक उपयोग के लिए पानी जुटाने मे लगे है। महिलाओं को रस्सी के सहारे कुएँ…
- हरहुआ ब्लाक के आठ आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही बनेंगे नौनिहालों का आश्रय स्थल। बी0पी0 वर्मा बीडीओसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी होनहार नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ,खेल, शिक्षा पोषण को एक छत के नीचे मुहैया कराने के उद्देश्य से हरहुआ ब्लाक के आठ ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण ग्राम प्रधानों ने सविधि पूजन कर गत दिनों किया था।उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में से भटौली ग्राम पंचायत स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी…