लायंस क्लब नोएडा द्वारा 4 जुलाई को लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में डॉक्टर डे मनाया गया

समाज जागरण डेस्क नोएडा

लायंस क्लब नोएडा द्वारा 4 जुलाई को लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में डॉक्टर डे मनाया गया ।इसमें अस्पताल के सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट उपहारों से सम्मानित किया गया ।जो निरंतर निस्वार्थ भाव से हमारे मरीजों का इलाज करते हैं और मानवता की सेवा करते हैं ।लायंस क्लब नोएडा के द्वारा भेजे गए निरंतर गरीब निर्धन मोतियाबिंद के मरीजों का कुशलतापूर्वक निशुल्क ऑपरेशन और चिकित्सा करते हैं। लायंस क्लब आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में लगभग पिछले 2 सालों से रेटीना क्लिनिक भी खुल गया है उसके इलाज के लिए भी कुशल चिकित्सक रेटीना स्पेशलिस्ट उपलब्ध है ।डायबिटीज के इलाज के लिए पूरा विभाग है और उसके भी कुशल स्पेशलिस्ट चिकित्सक उपलब्ध हैं।

लायंस क्लब नोएडा द्वारा सभी डॉक्टरों का सम्मान किया गया उन्हें सर्टिफिकेट उपहार प्रदान किया गया उनके नाम है लॉयन डाक्टर ए .वी.जैन डॉक्टर पारुल अग्रवाल, डॉक्टर जैनेंद्र कुमार ,डॉ सुमित कुमार, डॉ अंकुर त्यागी, डाक्टर प्रसन्नता लाल ,डॉक्टर अदिति सिंह निगम ।इसके साथ लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद के प्रबंधक लायन सी . पी.अग्रवाल, सचिव सुनील गौड़ , आई कैंप व्यवस्थापक रविंद्र जी, एमपी सिंह जी जो पूरे अस्पताल के संचालन की कुशलता पूर्वक व्यवस्था करते हैं ,उन्हें भी उपहारों से सम्मानित किया गया।


लायंस आई हॉस्पिटल की नर्स पैरामेडिकल स्टाफ ,सेवा कर्मियों व मरीजों को भी फल प्रदान किया गया। इसके साथ साथ लायंस क्लब नोएडा के ऐसे सदस्य जो पेशे से डॉक्टर हैं और न केवल अपने प्रोफेशन में बल्कि लायंस क्लब नोएडा के सभी क्रियाकलापों में पूरी निष्ठा व लगन से कार्यरत रहते हैं ।उन्हें भी सर्टिफिकेट, उपहार से सम्मानित किया गया ,लॉयन डॉक्टर लीना चौहान लायन डॉक्टर निधि शर्मा ,लायन डॉक्टर निमेष एस कुमार ,लायन डाक्टर मोना गुप्ता।

इस अवसर पर हमारे लायंस क्लब नोएडा के सक्रिय सदस्य लायन उमेश कुमार ,लायन पीके गुप्ता ,लायन प्रभा गुप्ता, लायन सी. एस.भोगल, लायन राजेश सिंघल ,लायन साधना सिंघल, लायन अरुणा बंसल ,लायन के पी सिंह अनीता सिंह ,डॉक्टर मनीषा शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन अन्नू गुप्ता, अध्यक्ष लायंस क्लब नोएडा लायन पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया ।