लखनऊ के दो पार्कों का नामकरण बलिया के लाल के नाम पर



-उपलब्धि
-बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया परिवहन मंत्री को धन्यवाद

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : लखनऊ के आजाद नगर स्थित पार्क का नामकरण बलिया के लाल 1817 की क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडेय के नाम पर एवं पुराना किला स्थित पार्क का नामकरण द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक मैनेजर सिंह के नाम पर होना बलिया के लिए उपलब्धि है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक द्वारकापुरी स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने कहा कि पार्क का नामकरण किए जाना हम सभी बलिया वासियों के लिए गौरव की बात है। देश की आजादी में अग्रिम भूमिका निभाने वाला बलिया जिसे पूरा देश बागी बलिया के नाम से जानता है ऐसे धरती के वीर सपूत के नाम पर पार्क का नामकरण करवाने के लिए हम सभी बलिया वासी बलिया नगर के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को आभार प्रकट करते हैं। बैठक मुख्य रूप से, रिंकू दुबे, कमलेश सिंह, अलोक सिंह मोनु, प्रभाकर दुबे, अमित सिंह, दीनबंधु मौर्या, आशीष प्रताप सिंह, रितेश पांडेय मोनू, गणेश गुप्ता, बृजेश सिंह, मनोज गुप्ताआदि मौजूद रहे।