मां बिरासिनी सेवा समिति ने कावंड़ यात्रा में शहयोग करने वाले पत्रकार,पुलिस,सहित अन्य का किया सम्मान

धर्म के कार्य से लेकर गरीब बेटियों के ब्याह की चिंता करती हैं माँ बिरासनी सेवा समिति

बिरसिंहपुर पाली:- उमरिया जिले में बीते 5 अगस्त को माँ बिरासनी सेवी समिति ने बिरसिंहपुर पाली में कावंड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमे शहडोल संभाग के अनुपपुर,शहडोल, उमरिया सहित अन्य कई जिलो के कावंड़िया भक्तों ने इस कावंड़ यात्रा में शामिल होकर पाली के प्राचीन अमहाई झिरिया से जल भरकर माता बिरासनी देवी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना के पाली में पंचलेस्वर मंदिर में जलाभिषेक किया उल्लेखनीय हैं कि माँ बिरासनी सेवा समिति के द्वारा निकाली गई कावंड़ यात्रा शहडोल संभाग सहित पूरे मध्यप्रदेश में प्रशंसनीय बताया जा रहा जिसकी लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं इस समिति ने निः स्वार्थ भाव से एक – एक कार्यकर्ता तन,मन,धन,और मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं जब से इसकी नींव रखी गई है तब बिरसिंहपुर पाली में धर्म को लेकर भिभिन्न तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहता है सेवा समिति ने कावंड़ यात्रा में सहयोग करने वाले पत्रकार बंधु,पुलिस प्रशासन,सहित नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग विद्यालय परिवार का सम्मान किया है। माँ बिरासनी सेवा समिति धर्म और अध्यात्म के लिए निरंतर प्रायसरत रहती है,बता दे कि इस कार्यक्रम में पाली पुलिस प्रशासन जिन्होंने 10 से 15 हजार की भक्तों की आस्था को लेकर भगवान शिव को जल चढ़ाने आये श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो जिसको लेकर उमरिया जिले के एडिसनल एसपी प्रतिपाल सिंह
महोबिया,एसडीओपी शिव चरण बोहित,थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, लगातार यात्रा में पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखा। जब नगर पालिका परिषद पाली के कर्मचारियों ने स्वच्छता से लेकर तमाम तरह की जरूर को पूरा करने में अपना योगदान दिया तो वहीं स्वास्थ्य विभाग मंदिर में उपस्थित होकर लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए किसी भक्त को किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसको लेकर वहां स्वास्थ्य विभाग मौजूद रहा तो वही बुजुर्ग और असहाय की सेवा के लिए पाली के सभी विद्यालयों के संचालकों के द्वारा अपनी बसों को लगाकर सेवा भाव को जागृत करने का कार्य किया। जिसको लेकर माँ बिरासनी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने इन सभी लोगों का सम्मान समारोह कार्यक्रम कर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में पत्रकार जगत,पाली पुलिस प्रशासन,नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग,कमला नर्सिंग कॉलेज,सेंट जोसेफ स्कूल,सरस्वती स्कूल पाली, सेंट एंजिल्स स्कूल,सरस्वती स्कूल एम पी ई बी,लिटिल स्टोरी स्कूल,महाकाल मिनरल वाटर,नमन गुप्ता, समस्त व्यापारी संघ, बिरासिनी टेंट हाउस,बलराम कैटर्स,सोनू कैटर्स, अल्लू कैटर्स,समस्त डीजे साउंड बिरसिंहपुर पाली को माँ बिरासनी सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर मां बिरासिनी सेवा समिति की समस्त कार्यकर्ता रहे उपस्थित