समाज जागरण दीपक सरकार
7 सालों में नहीं हुआ नगर का विकास सपना अधूरा।
छतरपुर नगर क्षेत्र के मदनपुर गांव की सड़क पानी में बेदहल आवागमन कठिन.. नगर क्षेत्र की सड़क कीचड़ में तब्दील मदनपुर में (खदेरु टोला) जवाहिर यादव के घर से लेकर लोहराही तक लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क वार्ड संख्या 01/ 02 के सड़क बेदहल स्थानीय ग्रामीण प्रसाद यादव,लालू यादव,चरंधन यादव, उमेश यादव, संजय यादव, शम्भू यादव कैलाश यादव, राहुल यादव, बसंत यादव, संजय यादव ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि के कई बार कहने के वजूद भी सड़क नहीं बनाया गया सड़क गड्ढे पानी में तब्दील हो गया है आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की है।




