महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं का उमड़ी शिवालयों में भीड़*

दैनिक समाज जागरण. ब्यूरो रिपोर्ट

बांका/ चांदन:महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विश्व भर के शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस पावन अवसर पर जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिवालयों सहित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज बाजार, लालपुर बाजार, एवं चांदन थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी है। श्रद्धालु सुबह होते ही स्नान आदि कर प्रसाद चढ़ाने एवं शिव जी के दरबार में पहुंच कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए जलाभिषेक करने में लगे हुए हैं वहीं भैरोगंज बाजार के मिठाई दुकानदारों ने वर्ति के लिए गरम गरम आलू एवं सकरकंद से बना जिलेबी उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। साथ ही मंदिर परिसर के बाहर पुजन सामग्री के साथ इस पर्व सबसे अधिक बिकने वाली केला, संकर कंद,मिसरी कंद, गाजर, अंगूर,बैर आदि फलों कि दुकानें सजाई गई है। बता दें कि आंनदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित शिव मंदिर जहां कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा शिव बारात की झांकी निकाले जाते हैं,साथ ही भक्तों के लिए आयोजक द्वारा प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण किया जाता है। वहीं इस मौके पर भैरोगंज के बाजार वासियों के सहयोग से विगत वर्षों की तरह रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित कि गई है। इस आयोजन को सफल बनाने में आंनदपुर ओपी पुलिस का भरपूर सहयोग प्राप्त है। जिसके लिए सुबह से ही आंनदपुर पुलिस सुरक्षा बल के साथ वाहन गस्ती की जा रही है।