महिला का एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

रजनीश श्रीवास्तव, दैनिक समाज जागरणसिकंदरपुर (बलिया) : तहसील क्षेत्र के देवकली गांव की ऊक महिला को चलती एंबुलेंस में ही जननी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो गया। अस्पताल जाते समय ही उसे प्रसव पीड़ा ज्यादे हो गयी। प्रसव एंबुलेंस में ही कराना पड़ा। संयोग है कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।देवकली निवासी गुलाब की पत्नी गुड़िया को रविवार की रात्रि को परसव पीड़ा हुई। जिस पर तुरंत गुलाब ने नजदीक की आशा बहू सुनीता पांडेय को बुलवाया। वहीं सूचना पाकर पहुंची आशा बहू ने मौके की नजाकत को देखते हुए तुरंत डायल 112 एम्बुलेंस को बुलाया। तथा प्रसूता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के लिए रवाना हो गई। वही बरथाओं के समीप पहुंचते ही प्रसूता गुड़िया की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई। जिस पर आशा बहू ने एंबुलेंस के पायलट दिग्विजय नाथ तथा EMT प्रदीप गुप्ता की सहायता से एंबुलेंस के अंदर ही नॉर्मल डिलीवरी कराया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करा दिया। वहीं देर रात को उक्त एंबुलेंस के माध्यम से ही प्रसूता को उसके घर वापस पहुंचा दिया गया। गुड़िया नें पुत्र को जन्म दिया है जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।