महिला मेट के द्वारा ब्लाक अधिकारियों को नाजायज फाँसने की दी जा रही धमकी ।



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद की ब्लाक पहला में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओ को आजीविका से जोड़कर उनके जीवन यापन को सरल व सुगम बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर महिलाओं के प्रति कई योजनाओं को संचालित कर रही है उन्ही में से एक योजना ग्राम पंचायत स्तर पर महिला मेट की योजना चल रही है जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मेट की नियुक्ति की गई है।आपको बताते चले कि विकास खंड पहला के ग्राम पंचायत संसारपुर के गाँव मीरनगर एवं ग्राम पंचायत सुल्तानापुर में चयनित महिला मेट क्रमशः श्रीमती सरिता देवी, व नीरज के द्वारा दिन शनिवार(6/8/2022) को बे वजह बिना किसी सबूत के ब्लाक मिशन प्रबंधकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाये गये।इससे पूर्व में भी इन अधिकारियों पर उन महिला मेट के द्वारा शिकायत पत्र देकर आरोप लगाये जा रहे थे,लेकिन अधिकारियों ने काफी सूझ बूझ से सारे कार्य निपटाए। ब्लाक पहला में इन महिला मेट के द्वारा खुले आम अधिकारी को नाजायज फाँसने की धमकियां दे रही थी तब वहा काफ़ी संख्या मे समूह सखी एवम विभिन्न ग्राम पंचायत से आई समूह की महिलाए भी मौजूद थी, वे सभी इनके द्वारा लगाये गए आरोपो का स्वतः खंडन करती गयी जिससे उनकी बोलती बन्द हो गयी,तब उनके द्वारा बोला गया कि ब्लाक के एक ब्लाक मिशन प्रबंधक एवम ए.डी.ओ.व ग्राम प्रधान मेरे कहने के अनुरूप ही कार्य करते है एवं हम दोनो ने जैसे पूर्व में गलत आरोप लगा कर ब्लाक की बी.एम.एम. को हटाया था फ़िर से वही करेंगे एवं हम दोनो के दवाब में अगर कार्य ना हुआ तो पूर्व की भाति पुनः आरोप लगायेगी। जब यह जानकारी मीडिया को हुई तो इन महिलाओ के विषय मे क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतो में जाकर समूह की महिलाओं से जानकारी ली गयी तो पता चला कि महिला मेट की नियुक्ति ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के द्वारा गत वर्ष एवं मौजूदा वर्ष मे नियुक्ति की गयी है एवम ये दोनों इसी तरह ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक को लगातार परेशान करती रहती हैं।।