
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में , अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में र मिशन शक्ति ” नारी सुरक्षा , नारी सम्मान , नारी स्वावलम्बन के तहत आज दिनांक 28/06/2022 को उ० नि० रानी देवी प्रभारी रिपोटिंग महिला पुलिस चौकी थाना मोहनगंज मय टीम द्वारा पति – पत्नी के बीच चल रहे विवाद के सम्बंध में समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिये समझाया गया जिसमें 02 वैवाहिक जोड़े राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गये तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया अमेठी पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी ।