*मंगल बाजार मे नाली सड़क निर्माण को लेकर प्रभावित लोगो के साथ की गई बैठक*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 12 सितंबर 2023 सोमवार रात्रि को मंगल बाजार नबीनगर मे सड़क और नाली निर्माण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित किया गया। मंगल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण मे आयोजित बैठक मे अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर मोड़ से संगम स्टूडियो तक का नाली सड़क के बीचोबीच किए जाने का प्रस्ताव है।बैठक मे बताया गया कि नाली की कुल लंबाई 1450 फीट होगी। चौड़ाई 3 फीट और गहराई 3.5 फीट किया जाना है। विपिन सिंह ने प्रभावित लोगो को बताया कि ऐसा करने उद्देश्य सड़क का चौड़ीकरण करना है जिससे बाजार मे लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाया जा सके। बैठक मे बताया गया कि दोनो तरफ के नाली को सड़क मे मिला देने से सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी।हालाकि एक दो लोगो के द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा गया कि इससे जाम की समस्या का समाधान नहीं हो सकेगा बल्कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है ।विरोध करते हुए यह भी कहा गया कि पुनपुन मिष्ठान न्यू एरिया से लेकर संगम स्टूडियो मंगल बाजार एवम मंगल बाजार चौक से लेकर मस्जिद गली तक जब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा तबतक जाम की समस्या से निजात नही मिलेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य का प्राक्कलन तैयार है और आम लोगो की सहमति से इस कार्य को त्योहार के बाद शुरू कर दिया जायेगा।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बैठक मे लोगो को बताया कि एनटीपीसी द्वारा नबीनगर मे एक आधुनिक डीलक्स शौचालय एवम स्नानागार निर्माण किया जाना है जिसके लिए उपयुक्त स्थल चयन पर विचार किया जा रहा है साथ ही नबीनगर मे सम्राट अशोक भवन और एक इंडोर स्टेडियम सरकार द्वारा निर्माण किया जाना है जिस पर लोगो ने टाली बजाकर स्वागत किया। विपिन सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद कोटे से बहुत जल्द श्मशान घाट पर और एक परसिया मे हाई मास्ड लाइट लगाया जाना है।
बैठक मे बेलाइ पंचायत के मुखिया अंब्रिश प्रधान ,सुनील भारती,सुरेश सोनी,सुशील बेरलिया, छेदी प्रसाद कंस्याकार,विनय कुमार,संतोष बिंदास,रामचंद्र जायसवाल,मुन्नी लाल बेरलिया,मदन प्रसाद गुप्ता,विंध्याचल सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी सहित बड़ी संख्या मे मंगल बाजार के लोग उपस्थित थे।