दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 23 नवंबर 2023 नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगरदह नदी के समीप से अवैध चुलाइ महुआ शराब बरामद किया गया है।गुप्त सूचना के अधार पर एलटीएफ़ प्रभारी एस आई अरविंद कुमार एवम सशस्त्र बल ने छापा मारकर मंगरदह नदी के समीप से 15 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया ।वहीं मौके से तीन तस्करों हरिहरपुर निवासी बबलू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार पिता लालमोहन चौधरी ,ग्राम लेवरा निवासी राहुल कुमार पिता भैया राम सिंह, ग्राम लालगंज निवासी वीरेंद्र कुमार पिता मनोज चौहान तीनों का थाना नोखा जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि शराब को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले मे प्राथमिकी दर्ज़ कर उक्त तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।