प्रभु श्री कृष्ण और राधा रानी के लिए आयोजित हुआ मैंगो फेस्टिवल

*

नोएडा सेक्टर-33 में स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रभु श्री कृष्ण और राधा रानी के लिए आम महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में इस्कॉन मंदिर में प्रभु जी को 600 किलो विभिन्न प्रकार के आमों का भोग लगाया गया और शाम की आरती के बाद प्रभु जी को लगाए गए आम के भोग को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान इस्कॉन मंदिर के प्रमुख बंशीधर जी ने बताया की आम भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को अति प्रिय है और गर्मी के मौसम में आमों की बहार भी रहती है। इसलिए इस्कॉन मंदिर में प्रभु जी को आमों का भोग लगाया गया। प्रभु जी के लिए आयोजित आम महोत्सव में खास बात यह रही कि, सभी आम अमरोहा, मुरादाबाद के बगीचों से मंगाए गए क्योंकि उत्तर प्रदेश के अमरोहा और मुरादाबाद के आम की मिठास पूरे भारत में मशहूर है। इस्कॉन मंदिर में आयोजित आम महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आरती के बाद प्रभु जी को भोग लगे आमों का प्रसाद ग्रहण किया।