मांगों को लेकर पैरामेडिकल छात्रों ने निकाली पैदल मार्च



सत्र नियमित करने, समय से परीक्षा संचालित व परीक्षाफल जारी करने समेत छात्रावास व छात्रवृत्ति देने की रखी मांग

दैनिक समाज जागरण सुधांशु रंजन संवाददाता पटना

पटना सिटी। मांगों को लेकर बिहार के तमाम पारामेडिकल छात्रों ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च अगमकुआं स्थित एनएमसीएच परिसर से निकलकर आरओबी होकर पुरानी बाईपास रोड, कुम्हरार होते हुए भूतनाथ रोड स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां छात्रों ने कॉलेज प्राचार्या से मिलकर अपनी मांगों को रखा। इसके बाद छात्रों ने पारा मेडिकल डेंटल बोर्ड पहुंचा। जहां छात्रों ने सत्र नियमित करने, समय से परीक्षा संचालित करने, समय पर परीक्षाफल जारी करने, छात्रावास व छात्रवृत्ति देने की मांग की। इस बावत छात्रों ने ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने बताया कि आज समूचे बिहार में एक साथ पैरामेडिकल छात्रों का आंदोलन हो रहा है। सरकार व कालेज प्रशासन की लापरवाही के कारण पारा मेडिकल छात्रों का न तो पढ़ाई हो रही है और न ही छात्रावास और छात्रवृत्ति दी जा रही है। छात्रों ने बताया कि राजापाकर में छात्र आमरण अनशन पर हैं। छात्रों ने। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि पारा मेडिकल रीड की हड्डी है इसके बिना कोई भी अस्पताल संचालित नहीं हो सकता है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बने पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट का बुरा हाल है। कोई देखने वाला नहीं है। न तो शिक्षक है और न ही रहने की व्यवस्था है। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अगले 10 तारीख के बाद सभी जगह आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।