नवादा में नाबालिग से शादी, फिर दिया धोखा, पीड़िता ने दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की प्राथमिकी ।

नवादा(आर्यन मोहन)नवादा शहर के एक मोहल्ले की नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाना में यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें जिले के रोह केनिवासी नीतीश कुमार को आरोपित बनाया गया है।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नीतीश ने एक साल पहले एक मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन युवक के परिजन उसे रखने के लिए तैयार नहीं हुए. बाद में युवक भी रखने से मुकर गया. पीड़िता ने काफी प्रयास किया, लेकिन वे लोग रखने को तैयार नहीं हुए. अंततः पीड़िता ने महिला थाना की पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और यहां उसने पुलिस को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है .वहीं पीड़िता ने आरोपी नीतीश कुमार पर यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई।पीड़िता की शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी ने केस दर्ज कर लिया। वह फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।वैसे यह घटना उन सभी लड़कियों के लिए सीख है जो आँख बंद कर के प्रमी पर विश्वास कर लेती है।