समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव वाराणसी
क्षेत्र के करोमा गाँव की मायके में रह रही विवाहिता नें बीती रात आत्महत्या कर लिया।
क्षेत्र के करोमा गाँव निवासी लालमन शर्मा नें पुलिस को तहरीर दिया है कि उसकी बेटी विजयलक्ष्मी 35 नें बीती रात किसी समय कमरे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। पिता नें बताया कि उनकी बेटी की शादी 2008 में जौनपुर के जलालपुर थानाक्षेत्र के नहोरा निवासी संकेत शर्मा से हुयी है। पारिवारिक विवाद के चलते विजयलक्ष्मी अपनी 10 वर्षीया बेटी अपेक्षा शर्मा के साथ यहीं मायके में रह रही थी। बीती रात वह अपनी बेटी के साथ कमरे में सो रही थी। रात में किसी समय विजयलक्ष्मी नें कमरे में लगे पंखे से लटक गयी जब उसकी बेटी जगी तो माँ को लटका देख शोर मचा कर नाना नानी को बुलाया। परिजनों नें आकर उसको फंदे से उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पिता की सूचना पर पहुँची हरहुआ पुलिस नें लाश को कब्जे में लेनें के साथ आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।