
दैनिक समाज जागरण संवादाता गुलफाम राजा
नूरपुर।भारत के कई बङे इलाको के मुशायरों में हिस्सा ले चुके नगर के चर्चित युवा शायर नबील मिकरानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।नबील मिकरानी की गुरुवार रात्री को रिंग सेरेमनी की रस्म अदा हुई।नगर स्थित उनके आवास पर दोनों परिवारों ने एक सादे समारोह में रस्मों को पूरा किया।युवा शायर नबिल मिकरानी ने बताया कि यह अरेंज मैरिज है। और परिवार के दुआओ से उन्हें जीवन संगिनी मिली है।उन्होने बताया की शादी अक्तूबर को होगी।रिंग सेरेमनी कार्यक्रम मे नगर के कई बङे दिग्गज बङी हस्तियो ने शिरकत की।जिनमे चेयरपर्सन पति हाजी इरशाद अली , तसलीम अहमद , अकरम जमील , हाफिज उसमान , हाजी शमीम मिकरानी , आजम मिकरानी , साहिल उर्फ चादं , डॉक्टर जावेद इदरीसी ,पत्रकार गुलफाम राजा ,ओर बहुत नगर के वरिष्ठ लोग मौजूद रहै।